बदायूं, जनवरी 25 -- फैजगंज बेहटा, संवाददाता। नगर पंचायत अध्यक्ष के सह पर बिना अनुमति गैर समुदाय द्वारा धार्मिक जुलूस निकाले जाने के मामले में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की कार्रवाई की है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर मामले की जांच भी शुरू कर दी है। मामला थाना व कस्बा फैजगंज बेहटा का है। यहां 22 जनवरी, गुरुवार को गैर समुदाय द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष इसरार की सह पर बिना अनुमति धार्मिक जुलूस निकाले जाने की कोशिश की गई, जिससे कस्बे में तनाव की स्थिति बन गई। स्थिति बिगड़ने की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और हालात को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए। वार्ड नं...