टिहरी, जून 13 -- नई टिहरी, संवाददाता। डीएम नितिका खंडेलवाल ने आसन्न मानसून में आपदा से निपटने के लिए विभागाध्यक्षों को समन्वय से काम करने की हिदायत दी। इसके साथ ही कड़े निर्देश जारी करते हुए आगामी 30 सितंबर तक अधिकारियों को बिना अनुमति जिला मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगाई है। आपदा के दौरान मोबाइल फोन स्विच आफ व नाट रिचेबल करने पर कड़ी कार्यवाही भी चेतावनी दी है। डीएम ने मानसून को लेकर 15 जून से लेकर आगामी 30 सितंबर तक गतिमान चारधाम यात्रा के दौरान अलर्ट रहकर कार्य करने को भी कहा। आपातकाल में सभी संसाधनों को उपयोग के लिए तैयार करने व आपदा संभावित क्षेत्रो को लेकर सजग रहने को निर्देशित। डीएम ने निर्देश दिए कि आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अध्याय 4 की धारा-30 के अनुसार जनपद क्षेत्रान्तर्गत समस्त विभागाध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्ष एवं अधिकारी मानसून स...