पाकुड़, मई 29 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। एयरटेल फाइव-जी लाइन बिछाने का काम एनआइपीसी द्वारा कराया जा रहा है। मौके पर मौजूद इंजीनियर रफीक आलम ने एनओसी 2024 का हवाला देखकर काम करने की बात कही। इस संदर्भ में दूरभाष पर प्रोजेक्ट इंचार्ज सिकंदर सिंह ने बताया कि परमिशन लेकर काम करवाने की जानकारी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी को नहीं था। जानकारी मिलते ही प्रोजेक्ट इंचार्ज से दूरभाष पर बात किया और प्रोजेक्ट इंचार्ज को एनओसी से संबंधित कागजात लेकर कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया। नगर परिषद के पदाधिकारी ने बताया कि कार्यालय में जब पेपर सबमिट किया गया तो साफ लिखा हुआ था लोकल अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना आवश्यक है। परंतु कंपनी के कर्मी अनापत्ति प्रमाण लिए बिना ही काम कर रहे थे। वही कंपनी द्वारा कार्य करने के दौरान पानी की पाइपलाइन को क...