अल्मोड़ा, जून 11 -- रानीखेत, संवाददाता। ताड़ीखेत ब्लॉक के सौनी स्थित प्रसिद्ध बिनसर महादेव गीता भवन दत्तात्रेय मंदिर में शतचंडी महायज्ञ और देवी भागवत महापुराण कथा का भंडारे के साथ समापन हुआ। इस दौरान मंदिर में कथा सुनने के लिए भक्त उमड़ पड़े। पीठाधीश्वर महंत गोवर्धन गिरी महाराज के नेतृत्व में सुबह से ही यहां तमाम अनुष्ठान हुए। आचार्यों ने पूजा-अर्चना कराई। यजमान की भूमिका चंद्रशेखर करगेती और दीपा करगेती ने निभाई। इस दौरान मंदिर परिसर में मेले का माहौल रहा। दूरदराज से लोग मंदिर के दर्शन करने तथा अध्यात्म की तलाश में यहां पहुंचे। भगवान बिनसर पर दूरदराज के श्रद्धालुओं की भी अगाध श्रद्धा है। यहां रानीखेत, रामनगर, हल्द्वानी, दिल्ली आदि क्षेत्र से भी श्रद्धालु पहुंचे थे। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने मंदिर परिसर से जमकर खरीदारी ...