औरैया, नवम्बर 6 -- जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बिधूना थाना पुलिस को गुरुवार को एक और सफलता मिली। पुलिस ने एक वांछित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना बिधूना पुलिस टीम ने गुरुवार को आरोपी राहुल यादव पुत्र वृजेन्द्र प्रताप यादव, निवासी पुर्वा पुने थाना बेला को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ मुकदमा थाना बिधूना में दर्ज है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...