कानपुर, दिसम्बर 22 -- बिधनू। क्षेत्र के हड़हा गांव के पास रविवार रात धुंध के चलते दो कारों में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक कार में सवार चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। चालक की हालत नाजुक बनी हुई है। जबकि दूसरी कार का चालक गाड़ी छोड़ कर निकल गया। पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करा कारों को हटवाया। पतारा नगेलिन पुरवा गांव निवासी 30 वर्षीय राहुल शर्मा रविवार को मित्र छोटू व मलिक पाल के साथ कार से किसी काम से नौबस्ता गए थे। रात को घर लौटने के दौरान हड़हा गांव के पास छाए कोहरे के बीच घाटमपुर की ओर से आई कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। दोनों कारों के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चालक राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं उनके साथी छोटू व मलिक भी घायल हो गए। इंस्पेक्टर तेजबहादुर सिंह बताया कि दोनों कार कब्...