हाजीपुर, दिसम्बर 31 -- बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर थाने की पुलिस ने माइल गांव में छापेमारी कर एक घर के भुस्कार से लगभग 18 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने मौके से कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया। यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है। पुलिस की इस छापेमारी से अवैध कारोबारियों में हड़कम्प है। छापेमारी का नेतृत्व अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव कर रहे थे। साथ में एसआई संदीप कुमार, कौशल किशोर एएसआई अनवर सादात एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि माइल गांव के एक घर में भारी मात्रा में गांजा छिपा कर रखा गया है। सूचना के आलोक में एक पुलिस टीम गठन कर छापेमारी की गयी और रामबालक राय पिता अशर्फी राय के घर के भुस्कार से लगभग 18 किलो गांजा बरामद किया पुलिस ने कारोबारी राम बालक राय को भी गिरफ्...