गुरुग्राम, जुलाई 11 -- 2023 के नूंह हिंसा मामले में आरोपी गौरक्षक बिट्टू बजरंगी ने कहा है कि उन्हें भी पूजा करने का अधिकार है। उन्होंने सावन के पवित्र महीने के पहले सोमवार 14 जुलाई को एक धार्मिक जुलूस में भाग लेने की अनुमति के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट का रुख किया है। गौरक्षा बजरंग फोर्स का गठन करने वाले बिट्टू बजरंगी का विवादों से पुराना नाता रहा है। जुलाई 2023 में नूंह में विश्व हिंदू परिषद के एक जुलूस पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद हिंसा भड़क उठी थी। झड़पों में दो होमगार्ड समेत 5 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे। गुरुग्राम में आगजनी की कई घटनाओं के बीच एक मस्जिद में एक नायब इमाम की हत्या कर दी गई थी। इस साल बिट्टू बजरंगी ने बृज मंडल यात्रा में भाग लेने की अनुमति के लिए प्रशासन को आवेदन दिया था। उनका आवेदन अभी तक लंब...