आगरा, जनवरी 14 -- 11 जनवरी को ढोलना के एक गांव में जो खौफनाक खेल खेला गया। वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था। हत्या के आरोपी पिता शीशपाल ने बदनामी का वास्ता देकर अपनी बिटिया के साथ क्रूरता का ऐसा जाल बुना कि, उसका साथ देने में मां, मामा, जीजा और चाचा के भी हाथ नहीं कांपे। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या का जो मंजर बयां किया तो पुलिस भी सुनकर सिहर उठी। पुलिस की गिरफ्तार में पिता और उसके बाद बुधवार को पकड़े गए दो और रिश्तेदारों ने पूछताछ में हत्या की कहानी सुनाई तो सुनकर सभी हिल उठे। दो नाबालिगों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग का पता प्रेमिका के घर वालों को चल गया था। रिपोर्ट दर्ज कराने वाले नाबालिग प्रेमी ने पुलिस को बताया कि, 9 जनवरी को उसके मोबाइल पर उसकी प्रेमिका का फोन आया था कि, घर वाले उसकी हत्या कर देंगे, वह उसे बचाकर अपने साथ ले जाए। इस ...