आगरा, दिसम्बर 20 -- मथुरा से चले बिटुमिन के टैंकर मथुरा-बरेली हाइवे पर थाना ढोलना इलाके में एक फैक्ट्री में जाकर मिश्रित होने का मामला सामने आया है। इस कार्रवाई में यूपी एसटीएफ और जिला पूर्ति विभाग की ओर से देर रात तक कार्यवाही की गई। जिस थाना ढोलना के क्षेत्र में यह काम चल रहा था, इसकी भनक पुलिस को नहीं थी। यहां तक कि, गोदाम में हो रही कार्रवाई से भी थाना पुलिस पुरी तरह से अनविज्ञता से जताती रही। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। पता चला है कि, शुक्रवार की शाम को मथुरा से बिटमिन के चार टैंकर कासगंज होकर जा रहे थे, जो कि, थाना ढोलना क्षेत्र के गांव अथैय्या के पास एक फैक्ट्री पर रुके हुए थे। फैक्ट्री में बिटुमिन का मिश्रण होने की जानकारी के बारे में यूपी एसटीफ को मिल रही थी। जिस पर एसटीएफ पीछा करती हुई फैक्ट्री तक जा पह...