मुजफ्फर नगर, अगस्त 29 -- भोपा रोड स्थित उत्सव मंडल में विश्वकर्मा समाज की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता भूषण धीमान अजमतगढ़ वाले एवं संचालन राजीव धीमान विश्वकर्मा व मास्टर शिवकुमार धीमान द्वारा किया गया। सभी ने 17 सितम्बर को भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस एवं श्री विश्वकर्मा चौक समिति अध्यक्ष पद चुनाव हेतु अपने अपने विचार रखे। बैठक में श्री विश्वकर्मा चौक समिति अध्यक्ष डा. नरेश विश्वकर्मा और श्री विश्वकर्मा चौक समिति ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीश पांचाल ने अपने पदों से इस्तीफा देकर समिति भंग करने की घोषणा की। सभी विश्वकर्मा बन्धुओं ने बिजेन्द्र धीमान अन्ती वाले को सर्वसहमति से श्री विश्वकर्मा चौक समिति और शोभायात्रा का अध्यक्ष चुनते हुए उनको 21 मैम्बरों और 51 साधारण मैम्बर की कमेटी का गठन करने को कहा। बैठक में मुख्य रूप से राधेश्याम विश्वकर्मा...