लखीमपुरखीरी, सितम्बर 2 -- बिजुआ। स्थानीय कस्बे में बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं। बिजुआ की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत के एक मोहल्ले में पिछले तीन दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद है। जिसको लेकर लोगो मे आक्रोश है। स्थानीय निवासियों ने कई बार 1912 पर शिकायत दर्ज कराई। लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। इससे नाराज होकर सोमवार देर रात दर्जनों ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र बिजुआ पहुंच गए। उन्होंने पावर हाउस का घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। उन्होंने अगले दिन ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन दिया। हालांकि मंगलवार को भी काफी समय बीत जाने के बाद ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका। अवर अभियंता विद्युत रवि शंकर कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर में खराबी आई थी। उपकेंद्र मे...