गिरडीह, जून 11 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ क्षेत्र में लगातार बढ़ती गर्मी से लोग बेहाल हैं। वहीं धनवार तथा जमुआ में बिजली कटौती और लो वोल्टेज से लोग त्रस्त हैं। जिससे आक्रोशित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बुधवार को डोरंडा स्थित पावर सब स्टेशन का घेराव कर विरोध व्यक्त किया है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए छात्र नेता गौतम पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू पांडेय, रामनिवास पांडेय, सत्यम सिन्हा ने बताया कि धनवार तथा जमुआ में लगातार बिजली कटौती तथा लो वॉल्टेज की समस्या से लोग त्रस्त हैं। बिजली के अभाव में लोगों को न तो पानी मिल पा रहा है न ही तपती गर्मी में पंखा चलाकर गर्मी से ही राहत पा रहे हैं। कहा कि इस प्रचंड गर्मी में बिजली की आपूर्ति 20 से 22 घण्टे होनी चाहिए। पर उलटे 4 से 6 घंटे तक ही बिजली आपूर्ति हो पा रही है। कहा कि जबकि ठंड के द...