अररिया, सितम्बर 21 -- रानीगंज के गोपालपुर गांव से दर्जनो की संख्या में आये उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन जर्जर तार, लो वोल्टेज से ग्रामीणों को हो रही है काफी परेशानी रानीगंज। एक संवाददाता बिजली की समस्या को लेकर शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर गांव के दर्जनों उपभोक्ताओं ने रानीगंज विद्युत कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे गोपालपुर गांव के मोहम्मद अनवर, उमेश मंडल, समीमुद्दीन, मतिम, मोहमद अजीम, मोहम्मद आजाद, मोहम्मद इस्लाम, सबाना खातून, जयरुन खातून, अलीना खातून, रुबीना खातून, लजीमा खातून, मोहम्मद खलील, रज्जाक, शाहिद, हलील, फिरोज, मंसूर आदि ने बताया कि हमलोग करीब सौ उपभोक्ता है। जहां पर बिजली का तार काफी जर्जर है। जर्जर तार होने से हर एक दो दिन में तार टूट जाता है। जिससे बिजली बाधित हो जाती है। हम ग्रामीण कई बार जर्जर तार को...