भागलपुर, सितम्बर 20 -- भागलपुर। परबत्ती स्थित बड़ी दुर्गा महारानी पूजा समिति ने केंद्रीय दुर्गापूजा महासमिति और विद्युत विभाग का आभार व्यक्त किया है। समिति के अध्यक्ष रणवीर कुमार यादव ने बताया कि पिछले कई वर्षों से खुले बिजली तारों के कारण पंडाल निर्माण में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। खुले तारों की वजह से घटनाएं भी घटित हुई थीं, लेकिन इस बार महासमिति और विद्युत विभाग के सहयोग से इस समस्या का समाधान हो गया है। धन्यवाद देने वालों में बड़ी दुर्गा महारानी पूजा समिति के सदस्य आशीष कुमार, सन्नी कुमार, मनीष शर्मा, मनोज पुजारी सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...