मेरठ, सितम्बर 9 -- स्मार्ट मीटर और बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर सोमवार को मानवाधिकार एवं न्याय सुरक्षा प्रहरी संगठन के बैनर तले ऊर्जा भवन पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व ओमकार शर्मा, अरुण शर्मा, दीपक कश्यप एवं संजय गर्ग ने किया। निदेशक को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इसमें स्मार्ट मीटर की व्यवस्था को समाप्त किये जाने, उपभोक्ता द्वारा दिए जा रहे मासिक फिक्स चार्ज के बदले पूर्व की भांति दी जा रही फ्री यूनिट को पुन: लागू करने, बिजली रोस्टिंग अथवा लोकल कट की सूचना उपयुक्त माध्यम के जरिये उपभोक्ताओं को दिए जाने और यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों को सामान्य दर पर बिजली उपलब्ध कराने की मांग की। श्रीप्रकाश, अंकुर नंगली, अन्तराग, पुष्पा गुर्जर, ऋषिपाल, नवीन गुर्जर, भूरे मुंडाली, आदिल अजराड़ा, सतीश शर्मा, अफनान, विनोद हिन्द...