गाज़ियाबाद, सितम्बर 19 -- मुरादनगर। भाकियू महात्मा टिकैत के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर धरना दिया। उनका आरोप है कि विभागीय कर्मचारी किसानों से उगाही करते हैं। इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के जिलाध्यक्ष आकाश त्यागी ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मचारी किसानों को बिना कारण परेशान कर वसूली कर रहे हैं। इसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा। अधिशासी अभियंता दुर्गेश कुमार ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर विनीत त्यागी, इरफान, रुपेश, सचिन, फिरोज, परवेज, आरिफ, दिलशाद, कुलदीप, रिंकू और सुशील मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...