लखनऊ, जून 14 -- लखनऊ। वेतन नहीं मिलने से नाराज चौक डिवीजन से जुड़े पांच बिजली उपकेंद्र के संविदा कर्मियों ने शनिवार को दो घंटे तक काम बंद रखा। एसडीओ के आश्वासन के बाद काम पर लौट आए। चौक डिवीजन से जुड़े नादान महल रोड, विक्टोरिया, महताब बाग, घंटाघर और मेडिकल कॉलेज सब स्टेशन के लगभग 40 संविदा कर्मचारियों ने दोपहर 12 बजे काम बंद कर दिया। जानकारी मिलने पर जेई और एई ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। कर्मचारियों ने कहा कि मई महीने का वेतन अब तक नहीं आया है। एक्सईएन ने उच्चाधिकारियों से बात कर संविदा कर्मचारियों को सोमवार तक वेतन मिलने का आश्वासन दिया। उसके बाद दोपहर 2 बजे सभी कर्मचारी काम पर लौट आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...