लखनऊ, अक्टूबर 12 -- उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने ऊर्जा प्रबधंन की नीतियों के खिलाफ रविवार को तालकटोरा में बैठक आयोजित की। इस दौरान संघ के प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि लखनऊ में वर्टिकल व्यवस्था लागू करने की प्रक्रिया का विरोध किया है। साथ ही कहा कि पावर कार्पोरेशन ने अपने ही आदेशों का उल्लंघन कर लगभग 25 हजार बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों को कार्य से हटा दिया है, जिससे इन कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के आवास पर उनसे मुलाकात करेंगे। जिला महामंत्री राकेश पाठक ने लखनऊ जनपद में लागू की जा रही वर्टिकल व्यवस्था पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस नई व्यवस्था से एक तरफ उपभोक्ताओं को भारी बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा, वहीं दूसर...