सीतामढ़ी, जून 14 -- सीतामढ़ी। झुलसाती गर्मी ने आम जनजीवन को पहले ही मुश्किल में डाल रखा है, ऊपर से बिजली आपूर्ति व्यवस्था की खस्ताहाली ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। बीते बुधवार की रात शहर के कई मोहल्लों में बिजली गुल रही, जिससे लोगों को पूरी रात जागकर बितानी पड़ी। पंखे बंद, कूलर ठप और उमस से बेहाल लोग परेशान होते रहे। शहर के बिजली वितरण की हकीकत यह है कि भले ही ग्रिड से मांग के अनुसार बिजली की आपूर्ति हो रही है, लेकिन स्थानीय स्तर पर खराबी और तकनीकी समस्याएं पूरे सिस्टम को पंगु बना रही हैं। पावर हाउस में बार-बार ट्रिपिंग, फ्यूज उड़ने, तारों के जलने जैसी घटनाएं अब आम हो गई हैं। हर क्षेत्र में उपभोक्ताओं को दिन-रात बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि रात के समय जब बिजली की सबसे अधिक जरूरत होती है, तब खर...