देवघर, मई 27 -- चितरा,प्रतिनिधि। मुर्गाबनी गांव में पांच दिनों से जारी बिजली संकट के खिलाफ सोमवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने चितरा कोलियरी के निकट मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और चितरा से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक कोयला ढुलाई को लगभग दो घंटे तक बाधित कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों में गौतम महतो, संजीत मरांडी, जिया महतो, सकल मरांडी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे। उन्होंने बताया कि गांव में पिछले पांच दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण गांव अंधेरे में डूबा हुआ था, लेकिन बार-बार शिकायत के बावजूद कोलियरी प्रबंधन ने कोई कदम नहीं उठाया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोलियरी प्रबंधन की ओर से प्रबंधक मृत्युंजय चौधरी और सुरक्...