मेरठ, जून 11 -- मेरठ। शहर के विभिन्न इलाकों में गर्मी में बिजली संकट ने लोगों को खूब परेशान किया। सोमवार रात में कई इलाकों में बिजली गुल रही। दिन में भी बिजली की खूब आंख मिचौली हुई। घंटों के कट लगे। बच्चा पार्क इलाके में तो दिन में सुबह से दोपहर तक बिजली के ग्यारह कट लगे। मोहनपुरी और काजीपुर इलाके के लोगों ने बिजली और पानी संकट को लेकर बिजलीघरों पर पहुंचकर हंगामा किया। ब्रहमपुरी के गौतमनगर-गणेशपुरी में 19 घंटे बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हो पाई। मोहनपुरी इलाके में नाला पटरी पर रात दस बजे तार जलने से बिजली आपूर्ति ठप हुई थी। मंगलवार दोहपर एक बजे तक भी बिजली आपूर्ति चालू नहीं हुई और पानी आपूर्ति भी ठप रही तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पार्षद उत्तम सैनी के साथ लोग उपकेंद्र पर जा पहुंचे और हंगामा कर दिया। लोगों ने बिजलीघर से जेई को पैदल ही साथ लि...