बक्सर, दिसम्बर 19 -- पेज पांच के लिए -- डुमरांव, संवाद सूत्र। शहर की बिजली की समस्याओं को लेकर स्वयंशक्ति संगठन के सदस्यों ने बिजली कंपनी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। सदस्यों ने बताया कि सितंबर माह में शहर की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कराने को लेकर सात सूत्री मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल का कार्यक्रम किया गया था। उस समय बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता द्वारा खुद मौके पर पहुंच आंदोलनकारियों को लिखित आश्वासन दिया गया था, जिसके बाद भूख हड़ताल समाप्त कराई गई थी। विभाग द्वारा सभी मांगों को 31 दिसंबर तक पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया था। हालांकि, विभाग की ओर से पहले छठ पर्व तक कार्य पूरा करने की समय सीमा तय की गई थी, लेकिन जनहित को ध्यान में रखते हुए आंदोलनकारियों ने स्वयं समय बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया था। बावजूद विभाग क...