संभल, मई 28 -- बिजली विभाग व नगरपालिका एक दूसरे पर बकाया होने का दावा कर रहे हैं। जबकि जमा कोई नहीं कर रहा है। पूर्व में बकाया को लेकर काफी हाई बोल्टेज ड्रामा भी हो चुका है। नगरपालिका एक बार फिर बकाया वसूली के लिए प्रयास करने का मन बना रही है। नगरपालिका बिजली विभाग को बड़ा बकायेदार बता रही है। बिजली विभाग पर नगरपालिका का करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपये किराया बकाया है। जोकि काफी समय से जमा नहीं किया गया है। नगर पालिका ने जब बकाया वसूली के लिए मुहिम चलाई है। तब नगरपालिका बिजली आपूर्ति काट दी गई है। करीब दो वर्ष पूर्व ईओं के आवास की बिजली आपूर्ति काट दिए जाने पर काफी हाई बोल्टेज ड्रामा हुआ था। बिजली विभाग के बिजली काटे जाने के बाद नगरपालिका ने बिजली विभाग के सामने कूड़े के ढेर लगा दिए थे। इसके बाद बकाया जमा नहीं की गई। अब नगर पालिका एक बार फिर नो...