लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 21 -- दीवाली पर इस बार मिली अबाध बिजली सप्लाई से खपत भी बढ़ गई है। सोमवार और मंगलवार को दो दिन में जिले भर में 26 लाख मिलियन यूनिट बिजली खपत हो गई। दीवाली पर सरकार के निर्देश पर लगातार बिजली सप्लाई का निर्देश हुआ था। इस बार शहरी क्षेत्र की तुलना में गांव क्षेत्र में बिजली की खपत ज्यादा हुई है। शहरी क्षेत्र में 12.5 लाख मिलियन यूनिट वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 13 .5 लाख मिलियन यूनिट की खपत हुई है। लखीमपुर शहर में तीन, गोला में दो, पलिया में डेढ़ लाख मिलियन यूनिट की खपत के साथ मोहम्मदी, पसगवां, सिंगाही, धौराहरा, निघासन में भी बिजली की खपत बढ़ी है। वहीं, मंगलवार को शहर से जुड़े गढ़ी और नयी बस्ती पावर हाउस से जुड़े फीडरों में लोकल फाल्ट के चलते थोड़ी थोड़ी देर के लिए सप्लाई बाधित हुए। पावर हाउस में बने कंट्रोल रूम में जानकारी मि...