बरेली, अक्टूबर 8 -- नवाबगंज। मुख्य अभियंता के निर्देश पर बुधवार को बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 22 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बुधवार को अधिशाषी अभियंता मनोज कुमार के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने रिछोला किफ़ायतुल्ला गांव में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम को 22 लोगों के घरों में चोरी की बिजली जलती हुई मिली। जिसपर टीम ने सभी के खिलाफ बिजली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वही 41 लोगों का बिजली बिल अधिक होने पर उनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया। इसके साथ ही बिजली बिल बकाएदारों को बिजली का बिल जमा करन की सख्त हिदायत दी गयी। इसमें अधिशासी अभियंता मनोज कुमार,विजिलेंस प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, एडीओ राजेन्द्र सिंह, अरुण कुमार, सत्य प्रकाश, अंकित द्विवेदी, जेई मोहित कुमा...