अंबेडकर नगर, दिसम्बर 24 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बिजली विभाग द्वारा 31 दिसम्बर तक चलने वाली बिजली बिल राहत योजना की तिथि नजदीक आते ही बकाएदारों की भीड़ बढ़ने लगी है। योजना के 24वें दिन सर्वाधिक 1897 बकाएदारों ने रजिस्ट्रेशन कराने के साथ एक करोड़ 65 लाख रुपए जमा भी किए। गुरुवार को अकबरपुर, टांडा, आलापुर व जलालपुर एक्सईएन क्षेत्र के 21 स्थानों पर शिविर का आयोजन होगा। वुधवार को अकबरपुर एक्सईएन प्रेमचंद के निर्देशन में 790 बकाएदारों ने रजिस्ट्रेशन कराते हुए 85 लाख रुपए, आलापुर एक्सईएन एके यादव के निर्देशन में आयोजित शिविरों में 475 रजिस्ट्रेशन के साथ 72 लाख रुपए जमा कराया। जलालपुर एक्सईएन झब्बूराम के निर्देशन में 245 रजिस्ट्रेशन के साथ 28 लाख रुपए तथा टांडा में मोहित कुमार के निर्देशन में 387 बकाएदारों ने रजिस्ट्रेशन के साथ 34 लाख रुपए जमा किए...