कौशाम्बी, जुलाई 9 -- बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश पनप रहा है। रकसराई गांव में पिछले पांच दिन से बिजली गुल है। मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। साथ ही शिकायत कर जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है। रक्सराई गांव के ग्रामीण मंगलवार को डायट मैदान पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप था कि गांव में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है, जो लोड नहीं ले पा रहा है। बिजली की समस्या बनी रहती है। पांच दिन से ट्रांसफार्मर फुंका है। इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी गई थी। इसके बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका। गांव के प्रेमचंद्र कुशवाहा, मालती देवी, संजय कुशवाहा, सुशीला देवी, बुधई लाल वर्मा, अर्जुन कुशवाहा, राजेंद्र प्रसाद आदि ने शिकायत की। साथ ही गांव में 100 केवीए का ट्रांसफार...