देवघर, जनवरी 10 -- देवघर। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड विद्युत आपूर्ति प्रमंडल देवघर कार्यालय परिसर (बिजली ऑफिस देवघर) में शुक्रवार को बिजली बिल में सुधार करने व मोबाइल अपडेट कराने को लेकर कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल देवघर एवं विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल जसीडीह के विद्युत उपभोक्ताओं के गलत बिजली बिल में सुधार एवं बिजली बिल में मोबाइल नंबर अपडेट करना इत्यादि से संबंधित समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया। इस कैंप में काफी संख्या में विद्युत उपभोक्ता मौजूद हुए। जिन्होंने गलत बिजली बिल में सुधार के लिए आवेदन दिया। इसके साथ ही कई विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा मोबाइल नंबर अपडेट कराया गया। इस कैंप में विद्यतु आपूर्ति अंचल देवघर के विद्युत अधीक्षण अभियंता केके सिंह, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल देवघर के विद्युत ...