गाजीपुर, जून 15 -- गाजीपुर, संवाददाता। बिजली विभाग ने शनिवार को कासिमाबाद क्षेत्र में बृहद मेगा ड्राइव अभियान चलाया। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार तिवारी के नेतृत्व में गंगौली फीडर के सुकहा, कोड़रा समेत दर्जनों मुहल्लों में पांच टीमों ने सुबह से ही चेकिंग शुरू कर दी गई। इस दौरान 160 घरों की बिजली चेकिंग में सात उपभोक्ता को बिजली चोरी करते पकड़े गए, जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज हुई। इसके अतिरिक्त करीब 17 घरों की बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया गया। जिनके ऊपर लगभग 4.25 लाख का बिजली बिल बकाया है। चेकिंग के दौरान करीब 2.25 लाख के बकाये की भी वसूली की गई। विद्युत वितरण खण्ड जंगीपुर के एक्सईएन प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि आज पूरे खण्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों की पांच टीमों को चेकिंग में लगाया गया। चेकिंग में प्रबन्ध निदेशक द...