गंगापार, जून 6 -- तीन दिन पहले मांडा रोड विद्युत उपकेंद्र से संबंधित मांडा खास बाजार की बिजली 65 घंटे बाधित रही। इस दौरान भीषण गर्मी में बिजली, पानी के लिए उपभोक्ता परेशान रहे। रात में मांडा खास या मांडारोड उपकेंद्र पर कोई विद्युत कर्मी किसी का फोन नहीं उठाते, जिससे रात रात भर बिजली गायब रहती है। विकासखंड के सबसे बड़े ग्राम पंचायत मांडा खास की बिजली मंगलवार दोपहर दो बजे आंधी के दौरान बाधित हो गई। मंगलवार रात दस बजे तक कर्मचारी फाल्ट खोजने के बाद अपने घर चले गये। बुधवार दोपहर कर्मचारियों ने जांच के बाद यह घोषणा की कि 400 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जलकर खराब हो गया है। लगभग 12 घंटे बाद कर्मचारियों को ट्रांसफॉर्मर खराब होने की जानकारी हो पायी। गुरुवार को दूसरा ट्रांसफॉर्मर शहर से सायं पांच बजे आ गया। गुरुवार रात दस बजे बिजली आपूर्ति चालू करके सभी...