कौशाम्बी, जून 2 -- प्रयागराज जनपद के विद्युत उपकेंद्र मंदर देह माफी के बेगमपुर गांव स्थित एक ईंट भट्ठे के समीप सोमवार शाम पोल पर चढ़कर फॉल्ट ठीक कर रहे संविदा कर्मी की करंट से झुलसकर मौत हो गई। शट डाउन लिए जाने के बाद भी लाइन चालू कर देने से हादसा हुआ। संविदा कर्मी की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटे ने आरोपी ऑपरेटर के खिलाफ रंजिशन आपूर्ति बहाल करने की तहरीर दी है। मंदर देह माफी गांव निवासी 55 वर्षीय राम औतार कुशवाहा उर्फ छोटा ननका पुत्र मेहीलाल कुशवाहा मंदर विद्युत उपकेंद्र में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत थे। रविवार शाम को आई आंधी से हुए फॉल्ट को ठीक करने के लिए ननका शट डाउन लेकर पूरामुफ्ती थाने के बेगमपुर गांव स्थित एक ईंट भट्ठे के समीप सोमवार शाम पोल पर चढ़कर...