बक्सर, सितम्बर 12 -- शुक्रवार को बिजली विभाग की नाकामी पर स्वयं शक्ति का हल्ला बोल और पुतला दहन कार्यक्रम चलाया गया पांच दिनों से धरन पर बैठे समाजिक संस्था के सदस्यों की विभाग व प्रशासन ने नहीं ली सुध संस्था ने अपने आंदोलन को आक्रोश मार्च निकाल विभाग गिनाएगी नाकामियों को फोटो- डुमरांव, निज संवाददाता। बिजली विभाग की लापरवाही और वादाखिलाफी से तंग आकर अब नगरवासी आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है। शहर में बिजली की अनियमित आपूर्ति और जर्जर व्यवस्था को लेकर पिछले कई दिनों से समाजिक संस्था स्वयं शक्ति लगातार आंदोलनरत है, लेकिन विभाग के अधिकारियों को लोगों की जन समस्याओं से लगता है की कोई मतलब ही नहीं है। लगभग पांच दिनों से धरना पर बैठे लोगों की कोई हाल तक जानने नहीं पहुंचा, ऐसे में उनका रूख और कड़ा हो गया और उन्होंने गुरूवार से भूख हड़ताल...