गंगापार, जनवरी 24 -- बिजली विभाग की टीम बकचून्दा गांव पहुंची तो बकाएदारों व कटियामारों में हड़कंप मच गया। अवैध ढंग से बिजली का उपभोग कर रहे लोग परेशान हो गए। जेई व कर्मचारियों ने शिविर के माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना के तहत विस्तार से जानकारी दी गई। जेई मांगे राम की अगुवाई में पहुंची टीम सबसे पहले बिजली के बड़े बकाएदारों के घर पहुंच उनसे बिजली बकाया का धन तत्काल जमा करने की बात कही। इस दौरान कई बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए। जेई ने बताया कि शिविर के माध्यम से बकचून्दा गांव के विभिन्न उपभोक्ताओं से लगभग 75 हजार की वसूली कर ओटीएस के बारे में बताया गया कि जो बकाएदार अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर जनवरी माह तक अपने बकाए की अदायगी करता है तो उसे मूलधन में 20 प्रतिशत की छूट दे दी जाएगी, जबकि ब्याज पूरा माफ कर दिया जाएगा। यदि को...