मुजफ्फर नगर, सितम्बर 26 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम पर हमला करने वाले आरोपी पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। विद्युत विभाग के अवर अभियंता ऐतराम ने दो दिन पूर्व कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि सराफान मोहल्ले में बकाया बिल की वसूली करने पहुंचे थे, जहां पर कुर्बान पुत्र अली हसन ने विभाग की टीम के साथ गाली-गलौज कर अभद्रता की थी, साथ ही ईंट पत्थर भी फेक थे जिसमें टीम बाल बाल बची थी। दोबारा मोहल्ले में आने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। अवर अभियंता ने आरोपी युवक के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने की तहरीर दी थी जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...