बलिया, जनवरी 15 -- मनियर, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली चोरी रोकने और बकाया बिल की वसूली करने पहुंची टीम के साथ बुधवार को दो भाइयों ने मारपीट की। सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम के साथ भी आरोपियों ने दुर्व्यवहार किया। इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दूसरा आरोपी फिलहाल फरार है जिसकी खोजबीन की जा रही है। विद्युत उपकेंद्र मनियर के फीडर मैनेजर (टीजी-टू) ऋतुतेश वर्मा ने पुलिस को बताया कि लाइनमैन शिवजी शर्मा, सुभाष चौहान व चांदगोविंद के साथ देवापुर चौहान बस्ती में अवैध कनेक्शन के साथ ही बिल की वसूली करने के लिए गया था। करीब 72 हजार रुपये का बिल बकाया होने के चलते हम लोग शिवबचन तुरहा के यहां पहुंचे। उनके परिवार के लोगों से बिल जमा करने का आग्रह कर रहे थे। इसी बीच शिवबचन के पुत्रों पंकज तुरहा और प्रिंस...