बागपत, सितम्बर 28 -- कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में शनिवार को बिजली लाइन बदले जाने के कारण दिनभर बिजली गुल रही। जिसके चलते लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ा। लघु उद्योग धंधे भी ठप पड़े रहे। शाम के समय लाइन बदले जाने के बाद बिजली आपूर्ति दुरूस्त हुई। कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी की बिजली लाइनें पुरानी होने के साथ जर्जर अवस्था में पहुंची हुई है। आए दिन बिजली लाइनों के तार टूटकर गिरते रहते है। जिसके चलते घंटों-घंटों तक कस्बे की बिजली गुल हो रही है। लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से समस्या के समाधान की मांग की, जिस पर संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों ने टटीरी कस्बे की बिजली लाइनों को बदलवाने का काम शुरू किया। शनिवार को बिजली विभाग के लाइनमैन दिनभर पुरानी बिजली लाइन के स्थान पर नई बिजली लाइन बिछाने के काम में जुटे रहे। जिसके चलते ...