मेरठ, जून 2 -- जाकिर कॉलोनी स्थित न्यू इस्लामनगर में मकान की छत पर चोरी के तार को कटर से काटते हुए पुलिस ने पांच भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी पक्ष की महिलाओं की पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस मौके से बरामद तार को थाने ले आई। न्यू इस्लामनगर निवासी भूरा रविवार रात भाई साजिद, नदीम, नसीम, नाजिम और सलमान के साथ मकान की छत पर कटर से तार काट रहे थे। सूचना पर लोहियानगर पुलिस पहुंची तो भूरा छत से कूदकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने भूरा के घर के बाहर खड़े ऑटो की तलाशी ली तो उसके नीचे से चोरी किया हुआ तार बरामद हुआ। घर के अंदर से भी तार बरामद हुआ। पुलिस दो आटो में भरकर तार को थाने ले गई। भूरा के परिवार की महिलाओं ने पुलिस का विरोध भी किया। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है पकड़े गए आर...