धनबाद, दिसम्बर 19 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा लोयाबाद 6 नंबर स्थित अब्दुल अजीज शाह बाबा के मजार शरीफ एवं शाह मुहल्ला क्षेत्र की बिजली काटे जाने से गुरुवार को ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। बिजली लाइन पुन: चालू करने की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग कंपनी रामअवतार प्राइवेट लिमिटेड का ओबी डंपिंग कार्य सुबह से ही पूरी तरह ठप करा दिया। ग्रामीणों ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि जब तक मजार शरीफ और शाह मुहल्ला की बिजली बहाल नहीं की जाती, तब तक ओबी डंपिंग का कार्य किसी भी हाल में नहीं चलने दिया जाएगा। ओबी डंपिंग बंद होने की सूचना मिलते ही कनकनी कोलियरी के प्रबंधक रोहित कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की। करीब पांच घंटे के बाद प्रबंधन की ओर से तीन दिनों के भीतर बिजली बहाल करने का आश्वासन दिया गया,...