बागपत, जनवरी 13 -- खेकड़ा। कड़ाके की सर्दी के चलते बिजली लाइनों में बन रहे फल्टों से कस्बे की बिजली आपूर्ति पटरी से उतरी हुई है। जिससे आम उपभोक्ताओं के साथ उद्यमियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खेकड़ा प्राचीन कस्बा है। यहां की ज्यादातर बिजली लाइन भी पुरानी होने के कारण जर्जर हालत में है। अब कड़ाके की सर्दी में तो ये लाइनें जवाब दे रही है। रोजाना इनमें फाल्ट बन रहे हैं। जिससे कस्बे की बिजली व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। दिन के समय तो फाल्टों की वजह से ज्यादातर समय आपूर्ति बंद पड़ी रहती है। सोमवार की शाम तो फाल्टों की वजह से कस्बा घंटों तक अंधेरे में डूबा रहा था। मंगलवार को भी फाल्टों की वजह से बिजली व्यवस्था चरमराई रही। बिजली व्यवस्था के पटरी से उतरने के कारण आम उपभोक्ता परेशान बने हुए हैं। उद्योग धंधों में भी उत्पादन प्रभावित हो रहा है...