बहराइच, मई 29 -- बहराइच। धूप की तल्खी और गर्म हवाओं के बीच बिजली भी सहयोग नहीं कर रही है। दिन रात ट्रिपिंग से लोग परेशान है। 24 घंटे में कई बार बिजली की आवाजाही होती है इससे लोगों की नींद उड़ रही। बड़ी हाट निवासी साबिर अलताफ का कहना है कि रात में चार बार बिजली गई उनके पास इर्न्वटर नहीं है। रात दो बजे के बाद ही वह लेट पाए। रात में हवाएं एकदम ठप थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...