लखनऊ, दिसम्बर 30 -- उत्तर प्रदेश अपना व्यापार मंडल ने लेसा पर उपभोक्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया है। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी अजय यादव ने मंगलवार को बताया कि कई उपभोक्ता विभाग की सभी औपचारिकताएं पूरी करने और भुगतान करने के बावजूद मीटर लगवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐशबाग डिवीजन के अंतर्गत कुलदीप जायसवाल और मनीष जायसवाल ने 27 सितंबर 2025 को 03 किलोवाट सोलर के लिए आवेदन किया था, जबकि अधीक्षण अभियंता (कॉमर्शियल) मुकेश त्यागी ने 28 नवंबर 2025 को ही मीटर रेजीडेंसी वर्टिकल को पत्र लिखकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी नेट मीटर नहीं लगाया गया। इसी तरह, अमौसी जोन के अंतर्गत फतेहगंज निवासी मुकेश कुमार ने 05 किलोवाट कमर्शियल कनेक्शन के लिए 24 दिसंबर 2025 को 13,377 रुपये का पूर्ण भुगतान क...