भागलपुर, दिसम्बर 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिजली मीटर अपडेट कराने के नाम पर ठगी का एक और मामला सामने आया है। बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की महिला ने इसको लेकर साइबर थाने में शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि अंजान नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि आपके मकान में लगा बिजली का मीटर अपडेट नहीं है। उसे अपडेट नहीं कराने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। उसके बाद कॉल करने वाले ने महिला के नंबर पर एक लिंक भेजा। महिला ने कहा कि बिजली कनेक्शन कटने के डर से उसने उस लिंक पर क्लिक किया। लिंक पर क्लिक करते ही उसके खाते से 2.30 लाख 999 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। ठगी होने की आशंका होते ही महिला ने घटना को लेकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद उसने थाने में लिखित शिकायत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...