भागलपुर, दिसम्बर 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिजली मीटर अपडेट करने के नाम पर प्रतिदिन साइबर अपराधी लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। शुक्रवार को जोगसर थाना क्षेत्र खरमनचक निवासी अजीत कुमार घोष के साथ 74,400 रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित की तरफ से इस मामले की लिखित शिकायत जोगसर थाना की पुलिस से की गई है। पीड़ित की पुत्री आशिता कुमारी ने बताया कि उनके पिता के मोबाइल नंबर पर साइबर अपराधी कॉल कर बिजली का मीटर अपडेट नहीं रहने की बात कही। इसके बाद साइबर अपराधी ने एक एपीके फाइल भेजा और उसे डाउनलोड करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद उनके खाता से 74,400 रुपये की निकासी हो गई। इस घटना शिकायत 1930 पर करने के बाद जोगसर थाना में की गई है। पुलिस की टीम ने इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...