लखनऊ, जून 7 -- विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आगामी 22 जून को लखनऊ में होने वाली बिजली महापंचायत में देश के किसानों और उपभोक्ताओं के कुछ बड़े संगठन शामिल होंगे। संघर्ष समिति ने बताया कि बिजली महापंचायत का ऐलान होते ही कई संगठनों ने संघर्ष समिति से संपर्क किया है। समिति ने शनिवार को पावर कार्पोरेशन प्रबंधन से निजीकरण पर पांच प्रश्न पूछे हैं। समिति ने कहा है कि प्रत्येक शनिवार और रविवार को संघर्ष समिति 5 -5 प्रश्न निजीकरण को लेकर प्रबंधन से पूछेगी। संघर्ष समिति ने पावर कार्पोरेशन प्रबंधन से पूछा है कि ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने 06 जून को चंडीगढ़ में हुए विद्युत मंत्रियों के सम्मेलन में कहा कि उत्तर प्रदेश की बिजली वितरण व्यवस्था देश में श्रेष्ठतम है। सवाल यह है कि जब सरकारी क्षेत्र में प्रदेश की बिजली व्यवस्था देश...