गोपालगंज, जुलाई 13 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल गोपालगंज की ओर से बिजली बिल सुधार शिविर का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता कर रहे कनीय अभियंता अविनाश कुमार ने बताया कि शिविर में कुल 13 उपभोक्ता अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। इनमें से सात उपभोक्ता बिजली बिल में त्रुटियों को सुधारने, चार उपभोक्ता कृषि कनेक्शन से जुड़ी शिकायतें और दो उपभोक्ता मोबाइल नंबर अपडेट कराने को लेकर उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि सभी उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से दर्ज कर लिया गया है और शीघ्र ही इनका समाधान किया जाएगा। इस दौरान सुपरवाइजर विश्वनाथ श्रीवास्तव, कार्यपालक सहायक अंकित शुक्ला, मानव बल मनोज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...