लखीमपुरखीरी, जनवरी 10 -- बिजली विभाग द्वारा बड़े बकाएदारों को राहत देने और बकाया भुगतान में सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाई जा रही बिजली बिल राहत योजना के पहले चरण का अच्छा रिजल्ट देखने को मिला है। यह योजना तीन चरणों में संचालित की जा रही है। पहले चरण की अवधि एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक निर्धारित थी, जिसे बाद में तीन दिन बढ़ाकर तीन जनवरी तक लागू किया गया। अधीक्षण अभियंता विद्युत ब्रह्म पाल ने बताया कि लखीमपुर डिवीजन में कुल 10,642 बड़े बकाएदार चिन्हित किए गए थे। इनमें से पहले चरण में करीब 53 प्रतिशत, यानी 5,688 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाते हुए अपने बिजली बिल का भुगतान किया। इस दौरान विभाग को तीन करोड़ रुपये से अधिक की वसूली हुई है। वहीं, लखीमपुर, मितौली और निघासन तीनों डिवीजनों को मिलाकर कुल 1,89,398 बकाएदारों के सापेक्ष लगभग 23...