सीवान, जनवरी 8 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ अवर प्रमंडल स्तर पर सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अवर प्रमंडल अंतर्गत बसंतपुर, लकड़ीनबीगंज, भगवानपुर हाट एवं गोरियाकोठी प्रखंडों में दो हजार रुपये से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति काटी जा रही है। बिजली कंपनी के एसडीओ विशाल कुमार गुप्ता ने बताया कि विशेष अभियान के तहत 50 हजार रुपये से अधिक बकाया रखने वाले बड़े बकायेदारों के साथ-साथ वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक एक बार भी बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया है। चिन्हित उपभोक्ताओं के यहां बकाया राशि जमा नहीं होने पर विद्युत आपूर्ति विच्छेद की कार्रवाई की जा रही है। बिजली कंपनी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जिन उपभोक्ताओं की ...