अररिया, जनवरी 11 -- अररिया, निज संवाददाता तमाम जागरूकता के बावजूद जिले में सायबर ठगी मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। पढ़े लिखे लोग भी जालसाजों के झांसे में पड़ कर अपनी गाढ़ी कमाई से हाथ धो बैठते है।हलांकि सायबर थाना पुलिस लगातार कार्यवाई भी कर रही है।चार दिन पहले ही जोकीहाट प्रखंड के महलगांव थाना क्षेत्र से आधा दर्जन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था। इसके बावजूद साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ऐसा ही एक मामला अररिया में सामने आया है। साइबर ठगों बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर रिटायर सीओ के दो अलग-अलग बैंक खाते खाते से एक लाख 22 हजार रुपये उड़ा लिया। शहर के शिवपुरी वार्ड संख्या नौ निवासी सेवानिवृत सीओ रामविलास झा ने इस संबंध में साइबर थाना में आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। साइबर थाना को दिए आवेदन के अनुसार विगत गुरुवार को स...