बदायूं, अगस्त 29 -- शहर के कई मोहल्लों में इन दिनों बिजली का बिल ज्यादा आने से उपभोक्ता परेशान हैं। सबसे ज्यादा बिजली बिल में गड़बड़ी संबंधित शिकायतें शहर के मोहल्ला सोथा,कबूलपुरा, मढ़ईचौक, शिवपुरम, जवाहरपुरी, नई सराय आदि में मिल रही हैं। सबसे शिकायतें उन मोहल्लों में आ रही जहां स्मार्ट मीटर लग गए हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि जबसे स्मार्ट मीटर लगें हैं,तबसे उनका बिल काफी बढ़कर आ रहा है। उपभोक्ताओं ने मीटर रीडिंग लेने वाली कार्यदायी संस्था पर बिल में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। मोहल्ला सोथा के अकबर, शारिक,जहीर व जवाहरपुरी के हिमांशु,सौरभ,विवेक,धीरज आदि लोगों का कहना है कि इन दिनों बिजली के बिल मनमाने ढंग से निकालकर उपभोक्ताओं को थमाए जा रहें हैं। बिल निकालने वाले मीटर रीडर विद्युत भार की मांग मनमाने ढंग से बढ़ा देते...